Drinking milk is considered very beneficial for our health, but sometimes this milk can become a threat to your liver and kidney. The main reason for this is the adulteration in milk. According to doctors, if adulterated milk or its products are used for two consecutive years, then it not only damages our intestine, liver and kidney, but it increases the risk of many other diseases.
दूध पीना हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है लेकिन कभी-कभी यही दूध आपके लीवर और किडनी के लिए खतरा बन सकता है. इसकी मुख्य वजह है दूध में होने वाली मिलावट. डॉक्टर्स के अनुसार, अगर लगातार दो सालों तक मिलावटी दूध या उसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाए तो यह ना सिर्फ हमारे इंटेस्टाइन, लीवर और किडनी को डैमेज करता है बल्कि इससे हमें कई और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
#Milk #Healthvideo